इंदौर में अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले तीन आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार।

0
18175

मध्यप्रदेश के इंदौर में अवैध रूप से सट्टा संचालित करने वाले तीन आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आरोपियों के कब्जे से ₹21500 नगद दो केलकुलेटर 4 मोबाइल सहित लाखों रुपए की सट्टा परियों का लेखा-जोखा बरामद सट्टा मटका डॉट कॉम नामक वेबसाइट पर कारोबार भी कबूला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरुचि वर्धन मिश्रा के आदेश द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरिंदर सिंह की टीम के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई में जुआरी को धर दबोचा कई दिनों से शिकायतें आ रही थी जुआरी बेखौफ होकर जुआ सट्टा का संचालन कर रहे थे परंतु क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से बच नहीं पाए क्राइम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह सिंह द्वारा क्राइम करने वाले पर लगातार की जा रही है कार्यवाही बहुत सराहनीय है क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी राहुल मोहम्मद सोहेल वसीम तीनों के खिलाफ धारा अपराध क्रमांक 459 /19 पब्लिक गैंबलिंग मध्य प्रदेश एक्ट 1976की धारा 4 आ के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया आरोपी राहुल सिलावट से पूछताछ में यह पाया गया कि दसवीं तक पढ़ा हुआ है और कैटरिंग का काम करता था इसके माध्यम से उन लोगों से संबंध स्थापित किए बाद में कैटरिंग का काम छोड़कर अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से सट्टे का कारोबार करने लगा राहुल ने सट्टा मटका डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट बनाई थी जिसका संचालन गुजरात से होना बताया इस संबंध में पुलिस विवेचना कर रही है।
MP crime news
Zafar kha indore

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here